Journo Mirror
भारत राजनीति

उमर खालिद जेल में हुए कोरोना संक्रमित, स्वरा बोली “इस महामारी में झूठा आरोप लगाकर एक्टिविस्टों को जेल में रखना शर्मनाक है।

दिल्ली दंगों के एक मामले में पिछले साल गिरफ्तार किए गए जेएनयू के स्टूडेंट एक्टिविस्ट उमर खालिद तिहाड़ जेल में बंद हैं

खालिद का शनिवार को तिहाड़ जेल जेल प्रशासन द्वारा कोरोना का जांच किया गया जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जेल प्रशासन द्वारा संचालित आइसोलेक्शन वार्ड में भेज दिया गया है।

खालिद को फरवरी 2020 में खजूरी खास में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

15 अप्रैल को कड़कड़डूमा जिला अदालत ने उन्हें जमानत दी थी। लेकिन उन्हें दिल्ली दंगों से संबंधित यूएपीए मामले में जमानत दी जानी बाकी है जिसके वजह से उमर खालिद अभी जेल में बंद हैं।

फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईश्वर से उमर खालिद की सलामती के लिए प्रार्थना की है। स्वरा भास्कर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझ कर छात्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ को गलत तरीके से जेल में ठूस रखा है ताकि अपने खिलाफ़ प्रखर आवाजों को दबा सके।

Related posts

Leave a Comment