दिल्ली दंगों के एक मामले में पिछले साल गिरफ्तार किए गए जेएनयू के स्टूडेंट एक्टिविस्ट उमर खालिद तिहाड़ जेल में बंद हैं
खालिद का शनिवार को तिहाड़ जेल जेल प्रशासन द्वारा कोरोना का जांच किया गया जिसमें उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Former JNU student #UmarKhalid Who Is Undergoing Judicial Custody in #DelhiRiots Case, Has Tested #Covid19 Positive in Tihar Jail @UmarKhalidJNU
— Live Law (@LiveLawIndia) April 25, 2021
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें जेल प्रशासन द्वारा संचालित आइसोलेक्शन वार्ड में भेज दिया गया है।
खालिद को फरवरी 2020 में खजूरी खास में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।
15 अप्रैल को कड़कड़डूमा जिला अदालत ने उन्हें जमानत दी थी। लेकिन उन्हें दिल्ली दंगों से संबंधित यूएपीए मामले में जमानत दी जानी बाकी है जिसके वजह से उमर खालिद अभी जेल में बंद हैं।
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ईश्वर से उमर खालिद की सलामती के लिए प्रार्थना की है। स्वरा भास्कर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझ कर छात्रों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ को गलत तरीके से जेल में ठूस रखा है ताकि अपने खिलाफ़ प्रखर आवाजों को दबा सके।
Oh God! Get well soonest #UmarKhalid ! Shameful that students and activists and dissenters are being kept in jail or trumped up or blatantly false charges and being accused under draconian laws just so bail is difficult or not possible.. for months & years.. during the pandemic. https://t.co/LXX7rZKEqD
— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 25, 2021