Journo Mirror
भारत

तीन तलाक़ बिल पर मुस्लिम विरोधी बयान देने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली करारी हार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी (SP) का सहारा लेने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को मिली करारी हार।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा में रहते हुए तीन तलाक़ बिल पर मुस्लिम विरोधी बयान देते हुए कहा था कि “मुसलमान अपनी हवस मिटाने के लिए बीवियां बदलता हैं।”

स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. इनको भाजपा के सुरेन्‍द्र कुशवाहा ने भारी मतों से हराया हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य को 62894 वोट मिले जबकि भाजपा के सुरेन्‍द्र कुशवाहा 103313 वोट प्राप्त हुए. दोनो के बीच 40 हज़ार से अधिक वोटों का अंतर हैं।

स्वामी प्रसाद ने ट्वीटर के ज़रिए अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा हैं कि “समस्त विजयी प्रत्याशियों को बधाई। जनादेश का सम्मान करता हूँ। चुनाव हारा हूँ, हिम्मत नहीं। संघर्ष का अभियान जारी रहेगा।”

Related posts

Leave a Comment