Journo Mirror
भारत

मणिपुर: 3 मुस्लिम उम्मीदवारों ने लहराया जीत का परचम, लिलोंग से मोहम्मद अब्दुल नासिर हुए कामयाब

मणिपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में इस बार तीन मुस्लिम उम्मीदवारों जीतकर पहुंचे हैं।

मणिपुर की जिरिबम विधानसभा सीट से जनता दल (यूनाइटेड) के मोहम्मद अचाबुद्दीन ने भाजपा के नमीरअक्पम बुधाचंद्र सिंह को 416 वोटों से हराया।

मोहम्मद अचाबुद्दीन को 12313 वोट प्राप्त हुए जबकि नमीरअक्पम बुधाचंद्र सिंह को 11897 वोट प्राप्त हुए।

खेत्रीगांव से नैशनल पीपल्स पार्टी के शेख़ नूरूल हसन ने भाजपा के नहकपाम इंद्रजीत सिंह को 742 वोटों से हराया. शेख़ नूरूल हसन को 13118 वोट प्राप्त हुए तथा नहकपाम इंद्रजीत सिंह 12376 वोट मिले।

लिलोंग से जनता दल (यूनाइटेड) के मोहम्मद अब्दुल नासिर ने भारतीय जनता पार्टी के वाई अंतस खान को 570 वोटों से हराया।

Related posts

Leave a Comment