Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: गौतस्करी के आरोप में मुस्लिम व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, आरोपी पुनीत कारेहल्ली के BJP नेताओं के साथ हैं अच्छे संबंध

हिंदी पट्टी से शुरू हुआ कथित गौरक्षकों का आतंक अब दक्षिण के राज्यों में भी पहुंच चुका हैं, कर्नाटक में गौतस्करी के आरोप में हिंदुत्ववादियों ने मुस्लिम व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या कर दी।

मामला रामनगर का हैं, बीते 31 मार्च की रात को इदरीस पाशा नामक मुस्लिम पशु व्यापारी सैयद जहीर और इरफान के साथ जानवरों को बेचने के लिए तमिलनाडु से केरल जा रहा था।

देर रात को पुनीत कारेहल्ली और उसके साथियों ने गाड़ी को सथानूर पुलिस स्टेशन के ठीक सामने रोक लिया तथा इनके ऊपर गौतस्करी का आरोप लगाकर तीनों को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. जिसके कारण इदरीस पाशा की मौत हो गई।

फैक्ट चेकर मौहम्मद ज़ुबैर के मुताबिक़, पशु व्यापारी इदरीस पाशा रामनगर जिले के सथौनुर में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत पाया गया. इस मामले में पुनीत केरेहल्ली और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ की गई हैं. इदरीस के परिवार का आरोप है कि उसने पशु की खरीद के दस्तावेज दिखाए लेकिन पुनीत के समूह ने उनका पीछा किया और उनके साथ मारपीट की, जिसके परिणामस्वरूप पाशा ने दम तोड़ दिया।

पुनीत और उसके समूह ने सथौनुर पुलिस स्टेशन के सामने उनके वाहन को रोक लिया. पिटाई के कारण इदरीस के दो साथी भी घायल हुए हैं उनमें से एक (सैयद) को पुलिस को सौंप दिया गया. इदरीस का शव सुबह स्टेशन से सौ मीटर की दूरी पर मिला था।

आरोपी पुनीत केरेहल्ली के ‘युवा ब्रिगेड’ के संस्थापक चक्रवर्ती सुलिबेले, श्री राम सेना के प्रमुख प्रमोद मुथालिक और BJP नेताओं के साथ अच्छे संबंध है।

Related posts

Leave a Comment