Journo Mirror
भारत

हेट क्राइम पर नज़र रखनी वाली वेबसाइट “हिंदुत्व वॉच” पर केंद्र सरकार की नज़र, ट्विटर के ज़रिए भेजा नोटिस

हेट क्राइम एवं मुस्लिम विरोधी हिंसा पर पैनी नज़र रखने वाली वेबसाइट हिंदुत्व वॉच को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के निर्देश पर ट्विटर ने नोटिस भेजा हैं।

ट्विटर ज़रिए आए नोटिस में इस वेबसाइट की कुछ वीडियो को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 का उल्लंघन बताते हुए हटाने का निर्देश दिया है।

हिंदुत्व वॉच के मुताबिक़, भारत सरकार हमारे ट्विटर हैंडल से निलंबित भाजपा विधायक टी राजा सिंह द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषणों के सबूतों को हटाने की कोशिश कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट में नफरत भरे भाषणों पर एक अवमानना ​​​​याचिका दायर किए जाने के 3 दिन बाद यह नोटिस आया है, याचिका में साक्ष्य के रूप में हिंदुत्व वॉच द्वारा प्रलेखित राजा सिंह के घृणास्पद भाषणों का व्यापक रूप से उल्लेख किया गया है।

आपको बता दें कि, भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह ने पिछले एक महीने में महाराष्ट्र में अयोजित सभाओं में जमकर मुस्लिमों के खिलाफ़ नफरती भाषण दिए हैं तथा मुसलमानों का बहिष्कार करने का आह्वान किया हैं।

इससे संबंधित तमाम वीडियो हिंदुत्व वॉच ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर शेयर की हैं जिनको हटवाने के लिए केंद्र सरकार ने ट्विटर से शिकायत की हैं।

Related posts

Leave a Comment