Journo Mirror
भारत

गोदी मीडिया G20 कवर करने लायक़ नहीं है, इसे नहीं पता कि आपकी चुनावी रैली और G20 में क्या फ़र्क़ है: रवीश कुमार

पहली बार G-20 की मेजबानी कर रहें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने एक अहम सलाह दी हैं, जिसके बाद से गोदी मीडिया के एंकर और पत्रकार परेशान हैं।

रवीश कुमार ने अपने आधिकारिक एक्स एकाउंट के ज़रिए ट्वीट करके कहा हैं कि, प्रधानमंत्री जी, आपको मेरी बात बुरी लग सकती है मगर सच यही है कि यह गोदी मीडिया G20 कवर करने लायक़ नहीं है।

इसे नहीं पता कि आपकी चुनावी रैली और G20 में क्या फ़र्क़ है. इतना थर्ड क्लास मीडिया लेकर आप किसी आयोजन के लेजर लाइट पर कवरेज तो करवा सकते हैं मगर उसके ग्लोबल महत्व और असर पर नहीं।

आप खुद दो मिनट टीवी चला कर देख लें कि गोदी मीडिया का कवरेज किसी भी तरह से ग्लोबल लेवल का है या नहीं, अब भी समय है कि गोदी मीडिया और इनके मालिकों को G20 से दूर रखें।

विदेश मंत्रालय से कहें कि G20 का कॉपीराइट फ्री वीडियो जारी करे ताकि यू ट्यूबर भी उनका इस्तेमाल कर सकें और क्या ही कहें, जो लिखा है उसे आप भी दिल से स्वीकार तो करते ही होंगे।

Related posts

Leave a Comment