Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में उतरे दलित छात्र, नीला गमछा पहन कर जय भीम के नारे लगाएं

कर्नाटक के कुंडापूरा के PU सरकारी कॉलेज में अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए लड़ रहीं मुस्लिम छात्राओं के समर्थन में उतरे दलित समुदाय के छात्र।

दलित समुदाय के छात्र नीला गमछा पहनकर कॉलेज पहुंचे तथा जय भीम के नारे लगाएं. छात्रों ने कहा हिजाब पहनना मुस्लिम छात्राओं का संविधान अधिकार हैं।

सोशल एक्टिविस्ट अशरफ़ हुसैन ने एक विडियो शेयर करते हुए लिखा कि “कर्नाटक हिज़ाब मामले में मुस्लिम छात्राओं का समर्थन करते हुए अब दलित छात्रों ने ब्लू गमछा ओढ़ लगाए जय भीम के नारे।”

सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी के अनुसार “कर्नाटक के कई कॉलेजों में मुस्लिम बच्चियों के हिजाब पहनके कॉलेज में दाख़िल होने पे कॉलेज प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है। जिसके बाद कर्नाटक के कई शहरों में प्रोटेस्ट जारी है. दलित छात्रों ने भी कॉलेज प्रशासन के इस घटिया फ़ैसले का विरोध किया है।”

इसी बीच दलित समुदाय के छात्रों और भगवा गमछा पहने छात्रों के बीच तनावपूर्ण स्थिति भी उत्पन्न हो गई।

अशरफ हुसैन का कहना हैं कि “कर्नाटक हिजाब मामले में मुस्लिम छात्राओं का समर्थन कर रहे दलित छात्रों एवं भगवा गमछा ओढ़े ABVP (बीजेपी की छात्र इकाई) के छात्रों के बीच टकराव देखने को मिला. तनावपूर्ण स्थिति को काबू में करने के लिए कॉलेज प्रबंधन को हस्तक्षेप करना पड़ा।”

आपको बता दें कि, हिंदुस्तान के संविधान के अनुच्छेद 25 सभी धर्म के लोगों को अपने धर्म पर चलने की पूरी आज़ादी देता हैं उसके बावजूद कॉलेज प्रशासन छात्राओं के मौलिक अधिकारों का हनन कर रहा हैं।

कर्नाटक के कुंडापूरा के PU सरकारी कॉलेज में मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने से तो रोका जा रहा हैं लेकिन हिंदू छात्रों को भगवा गमछा पहनने से नहीं रोका जा रहा।

Related posts

Leave a Comment