Journo Mirror
भारत

शाहरुख खान की फूंक पर हुआ बवाल, आरफा खानम शेरवानी बोली- फूंकना अब थूकना बन गया हैं मेरा देश बदल गया हैं

हिंदुस्तान की जानी मानी गायिका लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे शाहरुख खान की फूंक को लेकर भाजपा नेताओं ने जमकर भ्रामक खबर फैलाई।

शाहरुख खान लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर के पास खड़े होकर उनके लिए दुआ कर रहें थे. जिसके बाद उन्होंने कलमा पढ़कर लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूंक मारी।

शाहरुख खान द्वारा लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर पर फूंक मारने की विडीयो को भाजपा नेताओं ने यह कहते हुए वॉयरल कर दिया कि “शाहरूख खान ने उनके पार्थिव शरीर पर थूका हैं।”

शाहरूख खान की विडीयो शेयर करते हुए भाजपा हरियाणा के आईटी इंचार्ज अरुण यादव ने लिखा कि “क्या इसने थूका है?”

अरुण यादव के इस ट्विट को लेकर काफ़ी विवाद हुआ जिसपर लोगों ने उनको आंखे खोलकर विडियो देखने की सलाह दी।

द वायर की मशहूर पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने कहा कि “बचपन में देखा मस्जिदों के बाहर हिंदू महिलायें अपने बीमार बच्चों को गोद में लिये खड़ी रहती थीं नमाज़ी,नमाज़ अदा करके निकलते व बच्चों पर दुआ पढ़कर फूँकते. आस्था थी इन नमाज़ियों की दुआ में जो शिफ़ा है वो बड़े-बड़े डॉक्टरों की दवा में नहीं. फूंकना अब थूकना बन गया है. मेरा देश बदल गया है।”

Related posts

Leave a Comment