Journo Mirror
भारत

कोलकाता: CAA आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहें अनीश की तीन मंजिला इमारत से फेंक कर हत्या, हत्यारे पुलिस की वर्दी में आए थे

जब हमारे देश में चुनाव होते हैं तब मुसलमान समुदाय के लोग बीजेपी को हराने के लिए पूरी ताकत के साथ तमाम तथाकथित सेक्युलर पार्टियों का साथ देते हैं. लेकिन जब वहीं तथाकथित पार्टियां चुनाव जीतकर सत्ता में आ जाती हैं तब वह भी मुस्लिम समुदाय पर जुल्म करने में पीछे नहीं हटती हैं।

कोलकाता में 130 दिन से धरने पर बैठे मुस्लिम छात्र अनीश को कथित बंगाल पुलिस के जवानों ने तीन मंजिला इमारत की छत से फेंककर जान से मार दिया।

घटना की पूरी जानकारी देने से पहले आपको बता दे कि कोलकाता पश्चिम बंगाल की राजधानी हैं और यहां पर तथाकथित सेक्युलर पार्टी की सरकार हैं तथा ममता बनर्जी यहां की मुख्यमंत्री हैं।

मामला कोलकाता की आलिया यूनिवर्सिटी का हैं जहां पर अनीश और उसके साथी पिछले 130 दिन से कॉलेज की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे थे।

छात्रों का आरोप हैं देर रात 4 लोग (पुलिस की वर्दी में) में अनीश के घर पहुंचे और तीन मंजिला इमारत की छत से फेंक कर उसकी हत्या कर दी।

पत्रकार श्याम मीरा सिंह के अनुसार “कोलकाता की Aliah University में 130 दिन से धरना दे रहे अनीश को, बंगाल पुलिस के चार पुलिसकर्मियों ने कल रात तीन मंज़िला छत से फेंककर मार डाला. अनीश बेहद साधारण बच्चा था, उसकी दोस्त मुझे फ़ोन कर रो रही है. क्या ममता बनर्जी पर कोई जवाब है?”

आपको बता दें कि अनीश नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) आंदोलन का भी प्रमुख चेहरा रहें थे।

Related posts

Leave a Comment