Journo Mirror
भारत

बिजनौर: दबिश देने गईं पुलिस ने मुस्लिम युवक को छत से फेंका, गंभीर चोट लगने के कारण हुई मृत्यु, चार पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड

उत्तर प्रदेश में दिन दहाड़े कानून का गुंडा राज चल रहा हैं, पुलिसकर्मियों पर आए दिन गंभीर आरोप लगते रहते हैं जिसके कारण लोगों का पुलिस पर से विश्वास कम होता जा रहा हैं।

ताज़ा मामला बिजनौर का हैं जहां पुलिस ने दबिश के दौरान एक मुस्लिम युवक को छत से गिराकर मार दिया, हालांकि पुलिस ने इन सभी आरोपों से इंकार किया है।

पुलिस के मुताबिक़, देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित तीबड़ी गांव के रहने वाले 40 वर्षीय शहजाद के ख़िलाफ़ धामपुर थाने में 28 अगस्त को शबाना नाम की महिला ने अभियोग दर्ज कराया था।

जिसके बाद सूचना मिलने पर धामपुर पुलिस बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में आरोपी को पकड़ने पहुंची तो वह पुलिस को देखते ही भागने लगा और उसी दौरान वह छत से नीचे गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गईं।

हालांकि परिजनों ने पुलिस की बात को झुठलाते हुए कहा कि, पुलिस ने धक्का देकर शहजाद को छत से फेंका था जिसके कारण उसकी मौत हो गईं।

पत्रकार ज़ाकिर अली त्यागी का कहना हैं कि, धामपुर का शहज़ाद किसी काम से बिजनौर कोतवाली क्षेत्र में अपने बहनोई के घर आया था, तभी प्राइवेट गाड़ी में धामपुर पुलिस पहुंची और उसे व बहनोई को पीटने लगी, शहज़ाद की भांजी का कहना हैं जब उसने मामू को बचाने की कोशिश की तो पुलिस ने उसे भी धकेल दिया, भांजी ने बताया कि पुलिस वाले मामू को छत से फेंक कर भाग गये जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

ज़ाकिर के मुताबिक़, यह पहला मामला नही है जब दबिश के दौरान पुलिस पर किसी की हत्या का आरोप लगा हो, मई 2022 में सिद्धार्थनगर में पुलिस पर आरोपी की माँ की गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगा, बुलंदशहर में भी आरोपी को छत से फेंक कर मौत के घाट उतारने के आरोप लग चुके है, अगर पुलिस आरोपियों की ख़ुद हत्या कर देगी तो अदालतो की बंद कर देनी चाहिए?

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल शहजाद को मौके पर छोड़कर भागते दिखाई दे रहे हैं जबकि यह पुलिसकर्मियों का कर्तव्य था कि वह घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाते।

पुलिसकर्मियों की लापरवाही को देखते हुए दरोगा अनिल, मनोज कुमार, अंकित राणा और विजय तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी है।

Related posts

Leave a Comment