Journo Mirror
भारत राजनीति

RJD नेता महताब आलम ने प्रधानमंत्री मोदी की खोली पोल, बोले- मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण 48 करोड़ लोग बेरोजगार हैं जबकि सरकारी नौकरियों में 62 लाख पद खाली पड़े हैं

बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहें उप-चुनाव को जीतने के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी हैं. आरजेडी के तमाम बड़े नेता प्रत्याशियों के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहें हैं।

इसी कड़ी में गोपालगंज विधानसभा पहुंचे युवा राजद के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव मौहम्मद महताब आलम ने मोदी सरकार के झूठे दावों की जमकर पोल खोली।

महताब आलम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि,
आवश्यक दवाओं तथा खाद्य वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. टैक्स बढ़ा कर आम जनता पर बोझ डाला जा रहा है. जबकि कॉर्पोरेट टैक्स को कम करके उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा हैं।

महताब आलम ने बेरोजगारी के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि, बेरोजगारी 7.9 प्रतिशत के स्तर पर है जो 45 साल में सबसे ज्यादा है. देश में सरकार की नीतियों के कारण 48 करोड़ लोग बेरोजगार हैं जबकि सरकारी नौकरी के 62 लाख पद खाली पड़े हैं।

महताब आलम ने कहा, मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण लोग परेशान हैं तथा आरजेडी को पूर्ण समर्थन दे रहें हैं. आरजेडी गोपालगंज एवं मोकामा दोनों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज़ करेंगी।

Related posts

Leave a Comment