Journo Mirror
भारत

भाजपा नेताओं ने BSP सांसद कुंवर दानिश अली पर लगाया झूठा आरोप, दानिश बोले- भारत माता सिर्फ़ BJP वालों की नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगों की हैं

उत्तर प्रदेश की अमरोहा लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के बारे में भारतीय जनता पार्टी के लोग कल से ही झूठ फैला रहें हैं।

बीजेपी नेताओं का दावा हैं कि, अमरोहा और गजरौला रेलवे स्टेशन के शिलान्यास के दौरान कुंवर दानिश अली ने भारत माता की जय के नारे का विरोध किया था, जबकि दानिश का कहना हैं कि इस दावे में बिलकुल भी सच्चाई नहीं हैं।

दानिश अली के मुताबिक़, स्थानीय सांसद होने के नाते मुझे रेल मंत्रालय ने अपने एक कार्यक्रम में आमंत्रित किया था और यह कार्यक्रम मेरे प्रयासों का ही नतीजा था क्योंकि मेरे निर्वाचन क्षेत्र (अमरोहा) के दो स्टेशनों के आधुनिकीकरण का शिलान्यास होना था।

यह कार्यक्रम किसी पार्टी का नहीं था फिर भी पूरे मंच पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कब्जा कर लिया था तथा वे सभी अपने नेताओं और पार्टी की प्रशंसा में नारे लगा रहे थे. मैंने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह एक सरकारी कार्यक्रम है आप इसे राजनीतिक कार्यक्रम में मत बदलो।

जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने यह ख़बर फैला दी कि दानिश भारत माता की जय के नारे का विरोध कर रहें हैं. हालांकि मैं भाजपा और उसके नेताओं की शान में लगाए जा रहें नारों का विरोध कर रहा था।

कुंवर दानिश अली का कहना हैं कि, भारत माता सिर्फ़ भाजपा वालों की नहीं हैं बल्कि इस देश के 140 करोड़ लोगों की हैं, यह लोग मेरे जैसे व्यक्ति पर भारत माता का विरोध करने का इल्ज़ाम लगा रहें हैं जबकि मैं तो अपने हर भाषण के अंत में जय हिंद और जय भारत बोलता हूं।

Related posts

Leave a Comment