Journo Mirror
भारत

कर्नाटक: पड़ोसी के खेत से गाय लेने गईं बुजुर्ग दलित महिला को चप्पलों से पीटा

कर्नाटक के कोप्पल जिले में दलित महिला के साथ दुर्व्यवहार और चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया हैं जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।

कोप्पल में शोभम्मा नाम की एक बुजुर्ग दलित महिला की गाय पड़ोसी अमरीश कुंबर के खेत में घुस गई थीं जिसके बाद गुस्साए पड़ोसी ने बुर्जुग महिला पर ही गुस्सा उतार दिया।

खबरों के मुताबिक, गाय अमरीश की फसल को नुकसान पहुंचा रहीं थीं जिससे उसको बहुत गुस्सा आया तथा उसने शोभम्मा की गाय को पकड़ कर वहीं बांध लिया।

पीड़ित बुर्जुग महिला जब अपनी गाय वापस लेने गईं तो आरोपी ने उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए चप्पल से पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment