हरियाणा के मेवात में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से हिंदुत्ववादी लगातार मुसलमानों को निशाना बना रहें हैं, कही महापंचायत का आयोजन करके मुसलमानों का बहिष्कार करने का एलान किया जा रहा हैं तो कहीं खुलेआम शहर छोड़ने की धमकी दी जा रहीं हैं।
गुरुग्राम के तिगरा गांव में हिंदुत्ववादियों द्वारा आयोजित महापंचायत में खुलेआम मुसलमानों का बहिष्कार करने की अपील की गई हैं, मंच से एलान किया गया हैं कि मुस्लिमों को किराए पर मकान न दें साथ ही मुस्लिमों के साथ किसी भी तरह का व्यापार भी न करें।
हिंदुत्ववादी स्पीकर ने कहा कि, मुसलमानों को गुड़गांव में रहने या काम करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. हिंदू समुदाय के लोग मुसलमानों को फ्लैट/झुग्गियां किराए पर न दें तथा मांस की दुकानें भी वाल्मिकी हिंदुओं को चलानी चाहिए।
इसके अलावा पंचायत में शामिल हुए सोहना से बीजेपी विधायक संजय सिंह ने मंच से भड़काऊ भाषण देते हुए 1992 का रिएक्शन दोहराने की धमकी दी. संजय सिंह ने आगे कहा “ये तो कुछ नहीं हुआ हालात ऐसे ही रहे तो पीछे नहीं हटेंगे।”
आपको बता दें कि, इस महापंचायत के आयोजन का मुख्य कारण गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित मस्जिद में आग लगाने और एक इमाम की मौत मामले में हुई गिरफ्तारियों का विरोध करना भी था।
इसके अलावा हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में 19 गांवों के सरपंचों ने SDM को लैटर पैड भेजे है जिनमे मुस्लिमों का बॉयकॉट करने की बात कहीं गईं हैं।
लेटर में मुस्लिमों को गांव में फेरी, व्यवसाय, पशु खरीदने भीख मांगने के लिये घुसने नही देने का भी ज़िक्र किया गया हैं।