उत्तर प्रदेश में हिंदू धर्म के मानने वाले अगर सड़के जाम करके जुलूस निकालते हैं तो उन पर कुछ कार्यवाही नहीं होती हैं और मुसलमान अगर मस्जिद में जगह कम पढ़ने पर बाहर नमाज़ पढ़ ले तो तुरंत एफआईआर दर्ज हो जाती हैं।
हाल ही में जगह की कमी के कारण ईद की नाम सड़क पर पढ़ने वाले 40 मुसलमानों पर कानपुर में एफआईआर दर्ज़ हो गईं थीं उसके बाद अब बरेली में भी इसी प्रकार की घटना सामने आईं हैं।
मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं जहां सड़क पर जनाजे की नमाज़ (मृतक की नमाज़) अदा करने पर 57 लोगों के खिलाफ एफआईआर की गईं है।
यह एफआईआर सब-इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह की शिकायत पर दर्ज़ की गईं हैं, जिसमें कलुआ, नरबर खान, साबिर, जनादे अली, मोहम्मद उमर, उरब्बे अली, मुमताज के खिलाफ नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज़ की गईं हैं।
आपको बता दें कि इन लोगों के खिलाफ़ भारतीय दंड संहिता की धारा 505(1)(B) और 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।