जमीअत उलमा राजस्थान की मजलिस-ए-मुंतज़िमा ( प्रबंधक समिति) की बैठक कल दारुल उलूम मुहम्मदिया मेलखड़ला, भरतपुर में हुई, जिसके बाद शाम को आम अधिवेशन आयोजित हुआ जिसमें अध्यक्ष जमीअत उलमा-ए-हिन्द मौलाना अरशद मदनी ने विशेष रूप से यह बात कही कि हमारे महापुरुषों ने ऐसे भारत का सपना नहीं देखा था जिसमें नफ़रत, भय, और आतंक के साये में देश के नागरिक रहते हों।
हालांकि आज कश्मीर से मणिपुर तक लोग भय और आतंक के साये में हैं, उन्होंने कहा कि शासकों ने डर और भय की राजनीति को अपना मूलमंत्र बना लिया है लेकिन मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि सरकार डर और भय से नहीं बल्कि न्याय और निष्पक्षता से चला करती है।
आज हमारे सामने सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि यह देश किसी विशेष धर्म की विचारधारा से चलेगा या धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों पर. उन्होंने कहा कि स्थितियां बहुत विस्फोटक होती जा रही हैं ऐसे में हमें एकजुट हो कर कार्यक्षेत्र में आना होगा।
मौलाना मदनी ने नफ़रत मिटाने की अपील करते हुए कहा कि आग को आग से नहीं बुझाया जा सकता, नफ़रत का जवाब नफ़रत नहीं मुहब्बत है, आज के माहौल में मुहब्बत ही एकमात्र कारगर हथियार है जिससे हम नफ़रत को पराजित कर सकते हैं. हमने हर अवसर पर मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम का व्यावहारिक प्रमाण दिया है।
आज़ादी हमें अपने महापुरुषों के महान बलिदानों के परिणामस्वरूप प्राप्त हुई है, ऐसे में हमारा यह कर्तव्य है कि हम इन मुट्ठी भर सांप्रदायित तत्वों के हाथों अपने महापुरुषों के बलिदानों को व्यर्थ न होने दें, उन्होंने कहा कि हमें शांति और प्रेम का पक्षधर बनना चाहिए इसलिए हमें अपनी शादियों और अन्य कार्यक्रमों में देश के भाइयों को आमंत्रित करना चाहिए, इसी तरह उनके सुख-दुख में अपना धार्मिक कर्तव्य समझ कर, वो बुलाएं या ना बुलाएं, शरीक होना चाहिए, आप जाकर बधाई दें या शोक व्यक्त करें और चले आएं।
आपका यह कार्य पुराने इतिहास को पुनर्जीवित करने में अमूल्य साबित होगा, वह लोग कदापि देश के वफ़ादार नहीं हो सकते जो नफ़रत की आग से देश की शांति और एकता को नष्ट करने पर तुले हैं, बल्कि देश के सच्चे वफ़ादार वह हैं जो ऐसे धैर्य की परीक्षा के समय भी शांति और एकता का संदेश देकर दिलों को जोड़ने की बात कर रहे हैं।
मौलाना अरशद मदनी ने अतीत की ओर इशारा करते हुए कहा कि क़ौमों का इतिहास यह बताता है कि परीक्षा का समय आता रहता है परन्तु ज़िंदा कौमें निराश नहीं होतीं बल्कि वो इस तरह की परिस्थितियों में भी अपने लिए आगे बढ़ने का रास्ता निकाल लेती हैं, हम एक ज़िंदा क़ौम हैं इसलिए हमें निराश नहीं होना चाहिए. समय कभी एक जैसा नहीं रहता, हमें दूरदर्शिता और समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि अलवर का यह क्षेत्र मेवात से मिला हुआ है, जुलाई के महीने में नूह और इसके आस-पास के क्षेत्रों में जो कुछ हुआ उससे आप सब भलीभांति अवगत हैं, आज की विकसित दुनिया में इस प्रकार की घटनाओं का कोई स्थान नहीं है लेकिन दुखद तथ्य यह है कि हमारे समाज में कुछ ऐसी शक्तियां मौजूद हैं जो शांति और एकता की दुश्मन हैं, अन्यथा शोभा यात्रा जैसे धर्मिक कार्यक्रम में तलवार और हथियार लेकर चलने और भड़काने की क्या जरूरत थी, इससे स्पष्ट है कि उनका उद्देश्य शोभा यात्रा निकालना नहीं था बल्कि इस क्षेत्र की शांति और एकता को नष्ट करना था, जबकि दुनिया का हर धर्म मानवता, सहिष्णुता, प्रेम और एकता का संदेश देता है इसलिए जो लोग धर्म का प्रयोग नफ़रत और हिंसा के लिए करते हैं वो अपने धर्म के सच्चे अनुयायी नहीं हो सकते। हालांकि दोनों तरफ़ से जो हुआ अच्छा नहीं हुआ।
जमीअत उलमा-ए-हिन्द अपनी स्थापना के दिन से ही शांति, एकता और सांप्रदायिक सद्भावना का संदेश देती रही है। उसका मानना है कि शांति और एकता के बिना कोई भी देश विकास नहीं कर सकता। सांप्रदायिकता और धार्मिक उग्रवाद शांति और एकता का ही नहीं विकास काी भी दुश्मन है। हिंसा भड़काने वाले यह सोच कर प्रसन्न हो सकते हैं कि वह एक विशेष समुदाय को हानि पहुंचाकर मनोवैज्ञानिक रूप से उन्हें कमज़ोर कर रहे हैं लेकिन यह उनका भ्रम है। दंगे से किसी वर्ग या समुदाय का नुक़्सान नहीं होता बल्कि देश के विकास और अर्थव्यवस्था को नुक़्सान पहुंचता है।
इस्लाहे मुआशरा (समाज सुधार) के सचिव मौलाना अज़हर मदनी ने इस्लाहे मुआशरा पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मुसलमानों का समाज ठीक हो जाए तो उनी 90 फ़ीसद समस्याओं का निवारण स्वयं हो जाएंगा क्योंकि अच्छे समाज के बिना अच्छे लोग पैदा नहीं हो सकते।
जमीअत उलमा राजस्थान के महासचिव मौलाना मुहम्मद राशिद ने सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि यह अधिवेशन ऐतिहासिक होगा और यह केवल एक अधिवेशन नहीं बल्कि कार्य योजना है और उन्होंने प्रबंधक समिति की बैठक और आम अधिवेशन में माननीय अध्यक्ष का संदेश पढ़ा और संदेश ही को प्रबंधक समिति की बैठक का घोषणा-पत्र क़रार दिया गया।
अधिवेशन में मौलाना मारूफ़ साबिक़ अध्यक्ष जमीअत उलमा राजस्थान, मौलाना रहमतुल्लाह उपाध्यक्ष जमीअत उलमा राजस्थान, मौलाना मुहम्मद ख़ालिद क़ासमी नूह, हाजी मियां रमज़ान मालब, मुफ़्ती अब्दुर्राज़िक मज़ाहरी दिल्ली, क़ारी साजिद फ़ैज़ी दिल्ली आदि शरीक हुए।