राजस्थान में जैसे जैसे चुनाव की तारीख़ नज़दीक आती जा रहीं हैं वैसे वैसे मुस्लिम विरोधी हिंसा की घटनाओं में वृद्धि होती जा रहीं हैं, जयपुर में मॉब लिंचिंग के बाद अब कुरान ए पाक की बेअदबी का मामला सामने आया हैं।
एक युवक ने शादी समारोह में घुसकर मुसलमानों के धार्मिक ग्रंथ कुरान ए पाक का अपमान करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाए थे, जिसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया हैं।
पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक़, बीती 1 अक्टूबर को 10:30 बजे जयपुर स्थित RC सेंटर गार्डन में शादी का एक प्रोग्राम चल रहा था इसी दौरान एक वक्ति अंदर आकर क़ुरान ए पाक फाड़ने लगा और नारे लगाने लगा कि “इस देश में रहना होगा, तो JSR कहना होगा।”
द मुस्लिम ने एक्स के ज़रिए ट्वीट करते हुए बताया हैं कि, मुस्लिम फैमिली के शादी समारोह में 4-5 लड़के ‘जय श्री राम’के नारे लगाते हुए आए और कुरान के पन्ने फाड़ दिए, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन केवल एक ही पकड़ा गया बाकी भाग गए, जो लड़का पकड़ा गया उसका कहना हैं कि मुझे जो करना था मैंने किया हालांकि फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में हैं।
इस मामले पर एआईएमआईएम राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जमील ख़ान का कहना हैं कि, उस नफ़रती को पुलिस ने मौक़े से गिरफ़्तार कर लिया हैं, देर रात तक शास्त्री नगर थाने के बाहर धरना प्रदर्शन चलता रहा. एआईएमआईएम के दबाव के चलते FIR दर्ज की गई हैं, अभी आरोपी पुलिस की गिरफ़्त में है. लेकिन हमेशा की तरह हमारी कौम के लिए कोई भी विधायक मौजूद नहीं था।