Journo Mirror
भारत

बिहार: AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान को मिली जान से मारने की धमकी, विधायक ने आरोपी अमर यादव के ख़िलाफ़ दर्ज़ कराई शिकायत

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं अमौर से विधायक अख्तरुल ईमान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है।

आरोपी की पहचान अमर यादव के रुप में हुई हैं, आरोपी ने एक्स (ट्वीटर) हैंडल से धमकी देते हुए आपत्तिजनक शब्दों का भी उपयोग किया हैं, आरोपी ने अपने एक्स एकाउंट पर अख्तरुल ईमान को टैग करते हुए लिखा कि “अख्तरुल ईमान तुम अल कायदा और लश्कर ए तैयबा के आतंकी हो और ये देश हिन्दुओं का देश हिन्दू राष्ट्र है. याद रखना मुल्ले जिस तरह आतंकी ओसामा बिन लादेन को मार दिया गया, ठीक उसी तरह इस देश मे एक एक दाढ़ी टोपी वाले आतंकियों को खोज खोज कर मार दिया जाएगा, काम शुरू है।

विद्यायक अख्तरुल ईमान ने इस घटना की जानकारी किशनगंज पुलिस अधीक्षक को एक पत्र के माध्यम से दी हैं तथा आरोपी अमर यादव के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

अख्तरूल ईमान के मुताबिक़, मैने पुलिस अधीक्षक किशनगंज को जान से मारने की धमकी दिए जाने के सम्बध में एक पत्र लिखा हैं, जिसमें मेरे Twitter-x को Mention करते हुए (@AmarjeetYa87982) ने मुझे जान से मारने की धमकी के साथ-साथ आतंकी कहते हुए धार्मिक उन्माद पैदा करने वाले शब्दों का प्रयोग किया हैं।

मेरी लोकप्रियता विरोधियों को खटक रही है जिसका प्रमाण यह भी है कि पिछले विगत 15 दिन पूर्व मेरे फेसबुक पेज को हैक कर मेरी छवि को धुमिल करने की कोशिश की गई है. बिहार पुलिस द्वारा कानूनी कारवाई के साथ साथ मेरी अतिरिक्त सुरक्षा भी सुनिश्यित की जाएं।

Related posts

Leave a Comment