कोरोना महामारी की वजह से पूरा देश संकट का सामना कर रहा है। लोगों के पास आय अर्जित करने के सभी साधन बंद पड़े है।
ऐसे में खासतौर पर गरीब तबका जो दिहाड़ी मजदूरी कर के जीवन यापन करता है उसके सामने पेट पालना बहुत बड़ी चुनौती बन चुका है।
संकट के इस दौर में पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर एनएसयूआई यूपी सेंट्रल के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान द्वारा लखनऊ में छात्र रसोई की शुरुआत की गई।
अनस रहमान छात्र रसोई के माध्यम से प्रतिदिन 500 लोगों के भोजन की व्यवस्था कर रहे है। इस कार्य को NSUI के बैनर तले किया जा रहा है।
आठवाँ दिन NSUI UP सेंट्रल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष @ErAnasRahman1 जी की रसोई के माध्यम से ज़रूरतमंद एवं मज़दूर वर्ग के लोगों को भोजन पहुँचाया जा रहा है ।
nsui का सेवा कार्य लगातार चलता रहेगा।#LadengeAurJeetenge#TeamNSUI pic.twitter.com/sUUwrAGvYt— NSUI UP Central (@NSUIUPCentral) May 29, 2021
अनस रहमान के माध्यम से पिछले एक सप्ताह से प्रतिदिन सैकड़ों भूखे लोगों को छात्र रसोई के जरिए निशुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है।
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान का कहना है कि इस महामारी में जितना संभव है उतना करने का प्रयास कर रहे हैं। जरूरतमंदो की सेवा करना हमारी प्राथमिकता है।