Journo Mirror
India Politics

उत्तर प्रदेश: AIMIM पार्षद जुबैर अंसारी की गोली मारकर हत्या, ओवैसी बोले- योगी राज में हमारे पदाधिकारी की यह दूसरी हत्या हैं

उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने वाले योगी आदित्यनाथ के राज में मेरठ में एआईएमआईएम पार्षद की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या।

मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र में एआईएमआईएम पार्षद जुबैर अंसारी की बाइक पर सवार होकर आए बदमाशो ने खुलेआम गोली मारकर हत्या कर दी।

जुबैर अंसारी नौचंदी थाना क्षेत्र के ढबाई नगर निवासी हैं तथा वार्ड संख्या 80 से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से पार्षद थे।

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पार्टी के पार्षद की हत्या पर दुख जताते हुए कहा हैं कि “मेरठ के एआईएमआईएम पार्षद जुबैर अंसारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। मेरी दुआएं उनके परिवार के साथ हैं। योगी राज में हमारे पदाधिकारी की यह दूसरी हत्या है। केरल और बंगाल में राजनीतिक हिंसा का “उत्तम” प्रदेश की तुलना में अधिक महत्व क्यों है?

एआईएमआईएम यूपी प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मेरठ पहुंच पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा AIMIM पार्टी मरहूम के परिजनों के साथ है और मरहूम को इंसाफ़ दिलाने की लड़ाई लड़ेगी अल्लाह मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए।

एआईएमआईएम नेता मोहम्मद रशीद ने पार्षद की हत्या को लेकर योगी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा हैं कि “क्या यही है योगी जी की “ठोक दो” की पॉलिसी।

घटना को लेकर फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई हैं तथा पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि आरोपी जल्द ही जेल मे होंगे।

Related posts

Leave a Comment