Journo Mirror
भारत राजनीति

योगी की राह पर नीतीश, पप्पू यादव गिरफ्तार, लॉकडाउन उलंघन का आरोप

सुशासन बाबू नीतीश कुमार अब तानाशाही पर उतर आए हैं। भाजपा की सहयोगी पार्टी के मुख्या नीतीश कुमार अब भाजपा की अनुसरण करते हुए दिख रही है।
जिस प्रकार योगी ने ऑक्सीजन की कमियों की खबर दिखाने वाले पत्रकारों को गिरफ्तार करवाया ठीक उसी का अनुसरण करते हुए नीतीश कुमार भी अपने विरोध में उठने वाली आवाज़ों को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना लिया है।

जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब हो कि पप्पू यादव पिछले कई दिनों से बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहे थे।

दो दिन पहले ही पप्पू यादव ने छपरा से भाजपा सांसद की पोल खोल कर रख दी थी। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने घर में दो दर्जन एम्बुलेंस छुपा कर रखे थे। भाजपा सांसद सरकारी एम्बुलेंस का इस्तेमाल अपने लिए बालू ढोने के लिए करते थे।

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने एक के बाद एक सिलसिलेवार तरीके से कई वीडियो जारी कर सांसद की चोरी पकड़वाई थी। उसके बाद से ही पप्पू यादव सरकार के निशाने पर थे। और आज आखिरकार बिहार पुलिस ने उन्हें लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें पटना के गांधी मैदान थाने ले गयी है।

अपनी गिरफ्तारी की सूचना उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी। उन्होंने लिखा “मुझे गिरफ्तार कर पटना के
गांधी मैदान थाना ले आया है।”

गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक कई ट्वीट् कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा “चाहे मुझे फांसी दे दो, जेल भेज दो, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा और बेईमानी को नकाब उतारूंगा”

Related posts

Leave a Comment