जिओ पॉलिटिक्स न्यू वर्ल्ड आर्डर के तहत हर हाल में चंद्रगुप्त को जनसंख्या कम करनी ही है, यह उन विदेशी ताकतों का एजेंडा है।
अभी तक इन पाखंडियों का हिंदुत्व खतरे में था इसलिए गिरोह का मुच्छड़ मुखिया कहता था हिंदुओ और अधिक बच्चे पैदा करो। अब जब विदेशी आकाओं ने डंडा दिया है तो इनको जनसंख्या नियंत्रण कानून सूझ रहा है।
अब इस गिरोह के सभी तथाकथित मुच्छड़ व दढ़ियल सब मुंह छिपा कर बैठ गए है।
खैर एक दफे चंद्रगुप्त महाराज ने फरमाया था कि हमारी आबादी ही हमारी ताकत है, ये स्ट्रेंथ है ,अब आकाओं के फरमान जारी होने के बाद ये स्ट्रेंथ उनको बोझ लगने लगा है।
नोट:- यदि आबादी ज्यादा होने से विकास रुकता होता तो अब तक चाइना भिखारी बन चुका होता।
और कम आबादी से यदि खुशहाली आती होती तो अब तक भूटान महाशक्ति बन चुका होता।
लेकिन विदेशी एजेंसीज के दम पर सरकार बनाने वाले भाजपाई रीढ़ की हड्डी मजबूत कर यह ऊपर लिखा नोट भला कैसे अपने आकाओं को पढवाएँगे!!
आम के आम गुठलियों के दाम विदेशी एजेंडा भी पूरा करेंगे और जनसंख्या नियंत्रण पर हो हल्ला इस तरह करेंगे कि ये इनको आगामी यूपी चुनाव में फायदा दे सके।
(यह लेखक के अपने विचार है लेखक नवनीत चतुर्वेदी समाजवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव है)