Journo Mirror
भारत राजनीति विदेश

किसान आंदोलन: मोदी समर्थकों ने ऑस्ट्रेलिया में सिखों के एक ग्रुप पर किया हमला

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सिखों के एक ग्रुप पर मोदी समर्थित कुछ गुंडों द्वारा हमला किया गया है। ये घटना 28 फरवरी की है। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद से मोदी समर्थकों और सिख समुदाय में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है।

अंग्रेजी वेबसाइट “The Logical Indian” की खबर के मुताबिक बीते रविवार की शाम को सिडनी के हैरिस पार्क में सिखों के एक ग्रुप पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने इनकी कार को रोका और इनपर बेस बॉल के डंडों, हथौड़ों और लाठी डंडों से इनके ऊपर हमला बोल दिया।

हमलावरों ने पहले तो बिना कोई नुकसान पहुंचाए उनको छोड़ दिया फिर दुबारा उनका पीछा किया और हमला बोल दिया। हमलावरों ने कार के शीशों को भी तोड़ दिया।

घायलों में से एक ने कहा कि ” उन लोगों ने हमारी कार को चारों तरफ से छतिग्रस्त कर दिया। हम लोगों में से किसी की भी जान जा सकती थी। उन लोगों ने हम लोगों पर इसलिए हमला किया क्योंकि हम लोगों ने पगड़ी पहन रखी थे। आप ही बताइए वर्ना वे क्यूँ हमारा पीछा करते और हम पर ही क्यूँ हमला करते? ”

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये हमला राजनैतिक कारणों से हुई है या फिर नस्लीय भेदभाव के कारण हुई है।

“लिटिल इंडिया ऑस्ट्रेलिया एसोसिएशन” के सदस्य ‘कमल सिंह’ ने कहा है कि एक भारतीय का दूसरे भारतीय से लड़ना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस समय हम सबको एक साथ मिलजुलकर शांति से रहना चाहिए।

Related posts

Leave a Comment