मुसलमानों के ख़िलाफ़ खुलेआम हिंसा का आह्वान करना और जान से मारने की धमकी देना अब आम बात हो चुका हैं. हिंदुत्वादियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब मुस्लिम विधायक को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।
हरियाणा के महेंद्रगढ़ में आयोजित गौरक्षा हिंदू महापंचायत में हिंदुत्ववादियों ने खुलेआम मुस्लिम विधायक मम्मन ख़ान को जान से मारने की धमकी दी हैं।
मम्मन खान हरियाणा की फिरोजपुर झिरका विधानसभा से विधायक हैं, उन्होंने ने हाल ही में विधानसभा में कथित गौरक्षक मोनू मानेसर के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की थी।
जिसके बाद से हिंदुत्ववादी संगठन लगातार मम्मन ख़ान को निशाना बना रहें हैं, हिंदू महापंचायत में एक युवक ने मम्मन ख़ान को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि, “सभी वक्ताओं ने उसका नाम लिया वह इतना नीच हैं कि मैं उसका नाम नहीं लूंगा, वह कहीं नहीं आएगा उसको ढूंढ कर हम ही मारेंगे।”
आपको बता दें कि, यह महापंचायत बीते 26 मार्च को अयोजित हुई थीं, एक अन्य वक्ता ने भी हिंसा का आह्वान करते हुए कहा कि, अगर हिंदु संगठनों के ऊपर उंगली उठी तो हाथ काट देंगे।