एक कहावत है “फरिश्ते आसमान से नही आते बल्कि ज़मीन पर ही पैदा होते है” और आज कोरोना काल में यह कहावत वाक्य सच साबित हो रही है।
जब देश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जरूरी उपचार के साधनों की ज़रूरत पड़ रही है तो देश में मौजूद फरिश्ते दिल खोलकर लोगों की मदद कर रहे है।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय कोरोना काल में न सिर्फ लोगे के लिए मसीहा बन रहे है बल्कि उनके सुख दुख के साथी भी बन रहे है।
जब सरकारे अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल हो रही थी तब सोशल मीडिया के जरिए लोगों तक पहुंचकर दिलीप पाण्डेय और उनकी टीम ज़रूरतमंदो की सहायता करके उनकी जान बचा रहे थे।
ट्वीटर पर संतोष पाठक ने जब ट्विट करके दिलीप पाण्डेय से प्लाज्मा मांगा तो उन्होंने बिना देर किए संतोष की मदद की तथा मरीज की जान भी बचाई।
प्रिय @santoshpathak12 भाई, ये हो गया है, परिवार को प्लाज़्मा मिल जायेगा. शुभ,
मंगल हो सब🙏🏾 https://t.co/LXSNQ9ECaO— तोड़िये मत, जोड़िये ‘भारत’ 🇮🇳 (@dilipkpandey) April 15, 2021
इसी प्रकार एक अन्य ट्वीटर यूजर अनुराग ढांडा ने ट्विट करके दिलीप पाण्डेय से गंभीर हालत में मौजूद मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की गुहार लगाई तो उन्होंने तुरंत मरीज को अस्पताल भर्ती करवाकर उसका इलाज़ करवाया।
Bhai @anuragdhanda this is done, patient admission ensured in RGSS, wish him speedy recovery 🙏🏾 https://t.co/mwMjFx74zc
— तोड़िये मत, जोड़िये ‘भारत’ 🇮🇳 (@dilipkpandey) April 15, 2021
दिलीप पाण्डेय का कहना है कि यह महामारी सेवा और मदद का हाथ बढ़ाने का अवसर है। बहुत सारे लोग अपने आप को बचाते हुए यह नेक काम कर रहें हैं,आप भी किसी के काम आ सकते हैं तो आएँ।
अगर आप बीमार हैं, तो दिल्ली के सरकारी अस्पताल आपकी सेवा के लिये है। कोई दिक़्क़त हो तो मुझें टैग करिए,मैं मदद की पूरी कोशिश करूँगा।