Journo Mirror
भारत

खुलासा: ट्रेनर के कहने पर कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप के फ़ाइनल में मौहम्मद सिराज से ज्यादा ओवर नहीं कराए

एशिया कप के फ़ाइनल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह हराया था, इसको क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी जीत माना जा रहा हैं, इस जीत के हीरों के रुप में मोहम्मद सिराज उमभर कर सामने आए थे।

मोहम्मद सिराज ने अपनी तूफानी गेंदबाज़ी के दम पर श्रीलंका के खतरनाक बल्लेबाजों को आऊट कर दिया था, उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 6 विकेट झटके थे।

हालांकि सिराज को अगर 1-2 ओवर और मिलते तो वह अपना विश्व रिकॉर्ड बना सकते थे, लेकिन बीबीसी हिंदी की एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ हैं कि सिराज को अधिक ओवर देने से कप्तान को रोका गया था।

रिर्पोट के मुताबिक, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा एशिया कप के फ़ाइनल में मौहम्मद सिराज से ज्यादा से ज्यादा ओवर कराना चाहते थे लेकिन उनके ट्रेनर ने सिराज को ओवर नहीं देने आदेश दिया था जिसके कारण सिराज सिर्फ़ 7 ओवर ही डाल सका।

अगर सिराज को 1-2 ओवर और मिलते तो वह 6 से ज्यादा विकेट ले सकते थे. जिससे वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते थे।

रिर्पोट में यह भी बताया गया हैं कि सिराज अपनी गेंदबाजी से उत्साहित थे तथा वह और ओवर फैंकना चाहते थे लेकिन वह सिर्फ 7 ओवर ही डाल सकें।

इस खुलासे के बाद कुछ गंभीर सवाल खड़े हो रहें हैं, आखिर क्यों सिराज को ओवर देने से कप्तान को रोका गया था? क्या सिराज को विश्व रिकॉर्ड बनाने से रोका जा रहा था?

Related posts

Leave a Comment