Journo Mirror
भारत

नागालैंड: हिंसक भीड़ ने चोरी का आरोप लगाकर मुस्लिम युवक को बेरहमी से पीटा, ईलाज के दौरान हुई मौत

बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के बाद अब नागालैंड से मुस्लिम युवक की मॉब लिंचिंग की ख़बर आई हैं, जहां हिंसक भीड़ ने चोरी का आरोप लगाकर मुस्लिम युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी।

नागालैंड स्थित चुमुकेदिमा वार्ड नंबर 11 के स्थानीय निवासियों ने चोरी का आरोप लगाकर इकामुल हुसैन नाम के मुस्लिम युवा की पीट पीटकर हत्या कर दी।

बीती 19 सितंबर को चुमुकेदिमा पुलिस स्टेशन को घटना की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हुसैन को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गईं।

हालांकि मौत के कारण की अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई हैं तथा मामले की जांच ज़ारी हैं. पुलीस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया।

आरोपियों की पहचान म्हासीसेतुओ थेपा, केनेली चाली, लहाउसविले डोज़, जॉब वेनुह, केखरीसेली लेज़ेट्सू और निर्मल सैकिया के रूप में हुई है।

द ऑब्जर्वर पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि, इकामुल के शरीर पर काफ़ी चोटों के निशान थे, जिससे पता चलता है कि मुस्लिम युवक की हत्या भीड़ की पिटाई से हुई हैं।

Related posts

Leave a Comment