Journo Mirror
भारत

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने पत्रकार आरफा खानम शेरवानी के लिए किया गलत शब्दों का प्रयोग, “बेगम” कहकर किया संबोधित

भारत में आजकल मुस्लिम महिलाओं के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल करना आम बात हो गईं हैं. इन गलत शब्दों का इस्तेमाल ज्यादातर उच्च पदों पर बैठी मुस्लिम महिलाओं के लिए किया जाता हैं।

ताज़ा मामला सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू द्वारा द वायर की पत्रकार आरफा खानम शेरवानी के लिए किए गए गलत शब्दों के प्रयोग का हैं।

आरफा खानम शेरवानी ने ऋषि सुनक को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर एक ट्विट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि, “भारत में किसी मुसलमान के प्रधानमंत्री बनने की क्या संभावना है?”

इस ट्विट का जवाब देते हुए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने कहा, “बेगम आरफा खानम शेरवानी आप भारत की सबसे अच्छी मुस्लिम पीएम होंगी।”

आपको बता दें कि, “बेगम” का मतलब “पत्नी” होता हैं, सब कुछ जानते हुए भी मार्कण्डेय काटजू द्वारा आरफा खानम शेरवानी के लिए इस प्रकार के शब्द का प्रयोग किया।

आरफा खानम शेरवानी ने मार्कण्डेय काटजू का ट्वीट शेयर करते हुए लिखा कि, यह कोई अनाम राइट विंग ट्रोल नहीं है बल्कि सुप्रीम कोर्ट का एक पूर्व जज है जो एक महिला पत्रकार को ‘बेगम’ कहकर संबोधित कर रहा है क्योंकि वह मुस्लिम है. यह भारत में मुस्लिम पेशेवरों के अपमान का स्तर है।

हालांकि चारों तरफ आलोचना होती देख, मार्कण्डेय काटजू ने माफ़ी मांगते हुए कहा कि, मैं केवल मजाक कर रहा था, लेकिन अगर आरफा खानम शेरवानी को बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं. मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।

Related posts

Leave a Comment