Journo Mirror
भारत

मध्य प्रदेश: ढोल नगाड़े बजाकर चलाया मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर, चुइंगम चबा रहें मुस्लिम युवकों पर लगाया महाकाल की सवारी पर थूकने का आरोप

मध्य प्रदेश में इन दिनों मुसलमानों के खिलाफ़ ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रहीं हैं, संविधान और कानून के खिलाफ़ जाकर लगातार बुल्डोजर का राज कायम किया जा रहा हैं।

हाल ही में महाकाल की सवारी पर थूकने का आरोप लगाकर पुलिस ने तीन मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर उनके घर पर बुल्डोजर चला दिया।

आजतक की रिर्पोट के मुताबिक, सोमवार‎ शाम साढ़े छह बजे टंकी चौक मार्ग स्थित बिल्डिंग से‎ तीन लड़कों ने भगवान महाकाल की सवारी पर थूका. घटना की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक बालिग समेत‎ तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने डीजे, ढोल और नगाड़ों की धुन पर मुस्लिम युवकों के 3 मंजिला मकान को अवैध बताकर बुल्डोजर के ज़रिए तोड़ दिया।

इस मामले पर पत्रकार काशिफ़ ककवी ने विस्तार से बताया कि, मुस्लिम युवकों पर इल्ज़ाम हैं कि उन्होंने महाकाल की सवारी पर पानी फेंका और थूका. बीजेपी नेता की शिकायत पर 4 धाराओं में 3 युवकों पर FIR हुई और गिरफ़्तारी हुई. आज प्रशासन ने DJ / ढोल के साथ उनका घर तोड़ दिया।

जबकि पुलिस जांच में युवक द्वारा चुइंगम खाते हुए अनिनटेंशनली थूकने की बात सामने आई, जो वीडियो BJP नेता ने पुलीस को दिए उसमें युवक द्वारा सवारी पर थूकने की बात सीधे तौर पर नहीं दिखती।

पुलीस अधिकारी ने बताया कि एक युवक चुइंगम खा रहा था इसलिए वो दीवार पर थूक रहा था, इसके अलावा बिल्डिंग के 1 फ्लोर पर हरी जाली लगी है जिस से थूक सवारी तक नहीं पहुंच सकता।

उज्जैन मध्य प्रदेश के उन जिलों में है जहा शहरों में बड़ी मुस्लिमों आबादी है, इससे पूर्व 2020 में राममंदिर चंदा यात्रा, 2021 में क़ाज़ी साहब जिंदाबाद, 2021 और 2022 में चाइनीज मांझा बेचने पर मुस्लिमों के घर तोड़े गए, प्रवेश शुक्ला का घर तोड़े जानें पर छाती पीटने वाले आज मुस्कुरा रहे है।

Related posts

Leave a Comment