Journo Mirror
भारत

मथुरा: अवैध निर्माण की आड़ प्रशासन ने चलाया सिर्फ़ मुसलमानों के घरों पर बुल्डोजर, 90 परिवार हुए बेघर

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक सदी से रह रहें मुस्लिम परिवारों को प्रशासन ने एक झटके में बेघर कर दिया, प्रशासन की इस कार्यवाही पर कई गंभीर सवाल भी खड़े हो रहें हैं।

आरोप हैं कि, प्रशासन ने एक तरफा कार्यवाही करते हुए सिर्फ़ मुस्लिम समुदाय के लोगों के घरों पर ही बुल्डोजर चलाया हैं जिसके कारण लगभग 90 परिवार बेघर हो गईं हैं।

मामला श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के पास स्थित मुस्लिम बहुल नई बस्ती का हैं जहां बीते दिनों रेलवे प्रशासन ने अवैध निर्माण के नाम पर 90 के क़रीब घरों को बुल्डोजर के ज़रिए तोड़ दिया।

द वायर की रिपोर्ट के मुताबिक़, पीड़ित परिवारों का कहना है कि, हमारे साथ नाइंसाफी हुई हैं हम लोग गरीब हैं, प्रशासन ने हमें सामान भी निकालने का मौका नहीं दिया जिसके कारण कई लोग दबने से भी बच गए।

सिर्फ मुसलमानों के ही घरों को तोड़ा हैं, यहां अन्य धर्म के लोगों के भी घर हैं लेकिन उनको कुछ नहीं कहा, कोई भी हमारी मदद नहीं कर रहा हैं।

एक अन्य युवक का कहना हैं कि, मेरे पिताजी की पैदाइश यहीं की हैं और मेरी भी, 100 साल से ऊपर हो गाए हैं हमें यहां रहते हुए. कुछ लड़कियों की शादी भी होने वाली थीं उनका दहेज़ का सामान घर में रखा था लेकिन कुछ भी निकालने का मौका नहीं दिया।

Related posts

Leave a Comment