Journo Mirror
भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने वाले 8 देशों में 6 मुस्लिम देश शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत के छोटे से पड़ोसी देश भूटान ने अपने यहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “Ngadag Pel gi Khorlo” से सम्मानित किया हैं।

इस बात की जानकारी भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर के ज़रिए दी हैं. तथा प्रधानमंत्री मोदी को अपने यहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया हैं।

इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित हो चूके हैं. जिनमें से 6 मुस्लिम देश हैं।

प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने वाले मुस्लिम देशों में सऊदी अरब, दुबई, फिलस्तीन, अफगानिस्तान, मालद्वीप और बहरीन शामिल हैं. इसके आलावा अमेरिका और रूस ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने यहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने यहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ने वाला पहला देश सऊदी अरब था. जिसने 2016 में गैर-मुस्लिम गणमान्य नागरिकों को दिए जाने वाले अपने सर्वोच्च सम्मान Abdulaziz Al Saud से सम्मानित किया।

इसके बाद 2016 में ही अफगानिस्तान ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Ghazi Amir Amanullah Khan से नवाजा. फिलिस्तीन ने 2018 में Grand Collar of the State से सम्मानित किया. 2019 में यूएई ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान Zayed Medal से प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया।

मालदीव ने भी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी को Nishan Izzuddin अवॉर्ड से नवाजा. तथा 2019 में ही बहरीन ने भी King Hamad Order of the Renaissance से सम्मानित किया।

Related posts

Leave a Comment