उत्तराखंड में हिंदुत्ववादियों के बढ़ते ज़ुल्म एवं उत्पीड़न के खिलाफ़ अब मुस्लिम समुदाय के लोग भी महापंचायत करेंगे, इसके आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही है।
मुस्लिम समुदाय की महापंचायत 18 जून को देहरादून में आयोजित होगी, पलटन बाजार स्थित जामा मस्जिद के शहर काज़ी मौलाना मौहम्मद अहमद क़ासमी की अध्यक्षता में उलेमा एवं मुस्लिम समुदाय के ज़िम्मेदार लोगों ने यह फ़ैसला लिया हैं।
इस महापंचायत में देहरादून, विकासनगर, हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, यूएसनगर समेत तमाम शहरों के मुस्लिम बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
यह महापंचायत हिंदुत्ववादियों द्वारा मुस्लिमों पर हमलों एवं साज़िश के ख़िलाफ़ होगी, जिसमें मुसलमानों में बढ़ती असुरक्षा को लेकर भी बात होगी।
आपको बता दें कि, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में पिछले कई हफ्तों से हिंदुत्ववादी लव जिहाद के नाम पर मुसलमानों को परेशान कर रहें हैं तथा उनको पलायन के लिए मजबूर कर रहें हैं।