Journo Mirror
भारत राजनीति

योगी के दावे की खुल गई पोल, ऊ० प्र० में नहीं है ऑक्सीजन, अयोध्या में नहीं मिला ऑक्सीजन तो बंगाल पहुंच गई जोड़ी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर न केवल लोगों की जान ले रहा है बल्कि सरकार के खोखले वादों और दावों का पोल भी खोल रहा है। उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भारी कमी के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक चौकाने वाला दावा किया था की उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन और बेड की बिल्कुल भी कमी नहीं है।

इतना ही नहीं उनके द्वारा ये फरमान भी जारी किया गया कि अगर कोई व्यक्ति या पत्रकार उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन के कमी की खबरें दिखाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। इतना ही नहीं खबर दिखाने वालों की संपत्ति को जब्त करने का भी आदेश दिया गया।

हालांकि सोशल मीडिया पर हजारों लोग ऐसी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं जिसमें अस्पतालों में लोग ऑक्सीजन की कमी से मर रहे हैं। किन्तु राम की नगरी अयोध्या से एक ऐसी कहानी सामने आरही है जिसने योगी के सारे दावों की पोल खोल कर रख दिया है।

अयोध्या में ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण एक जोड़ी बंगाल पहुंच गई जहां उनके रिश्तेदारों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 50 वर्षीय लालजी यादव और 48 वर्षीय उनकी पत्नी रेखा को 10 दिन पहले सर्दी खांसी और बुखार हुआ। कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी दोनों की सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी।

अयोध्या में ऑक्सीजन के लिए दोनों 10 दिनों तक अस्पतालों के चक्कर लगाते रहे लेकिन किसी भी अस्पताल ने उन्हें ऑक्सीजन नहीं दिया।

अनंत लालजी और उनकी पत्नी ने बंगाल में अपने रिश्तेदारों से संपर्क किया। बंगाल के हुगली में रह रहे रेखा के पिता और भाई ने उन्हें बंगाल आने को कहा। रेखा के परिवार वालों ने हुगली के ‘अजंता सेवा सदन’ में बात कर दोनों के लिए 2 बेड की व्यस्था कराई।
जहां लालजी यादव की हालत गंभीर बनी हुई है और रेखा अब धीरे धीरे ठीक हो रही है।

रेखा के भाई ने एक अखबार से बात करते हुए बताया कि “मेरी बहन और मेरे जीजा उत्तर प्रदेश में भटकते रहे। वे वहां 6 अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन किसी अस्पताल ने उनकी मदद नहीं कि लेकिन यहां मेरे राज्य में हमलोगों ने कुछ ही घंटों में बेड का इंतेज़ाम कर दिया”

उन्होंने बताया कि “इन लोगों ने 60,000 रुपए देकर एम्बुलेंस किराये पर लिया और 24 घंटा सफर करने के बाद बंगाल पहुंचे”

अपने पति की गंभीर स्तिथि पर चिंता व्यक्त करते हुए रेखा कहती है कि उत्तर प्रदेश में काफी देर तक ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण उसके पति ही हालात खराब हो गयी है। और एम्बुलेंस में भी कम ऑक्सीजन होने के कारण उनकी हालत और बिगड़ गयी है।

Related posts

Leave a Comment