Journo Mirror
भारत

नूंह के रोहिंग्या कैंप में आग लगने से 32 झुग्गियां जलकर खाक, रोहिंग्या कैंप में आग लगने की यह इस साल की तीसरी घटना हैं

इसको संयोग कहें या प्रयोग यह कहना तो मुश्किल हैं लेकिन सवाल तो बनता हैं कि आखिर कैसे एक साल के अंदर 3 बार रोहिंग्या कैंप में आग लगीं?

हरियाणा के नूंह ज़िले के फिरोज़पुर नमक गांव में स्थित रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में अचानक आग लगने से 32 झुग्गियां जलकर खाक हो गई।

कैंप में आग रात को लगभग 8 बजे लगीं थीं. उस वक्त सभी लोग भोजन एवं सोने की तैयारी कर रहें थे. जैसे ही लगने की ख़बर कैंप में फैली तो सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगें।

लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर तीन आग बुझाने वाली गाड़ियों ने पहुंच कर 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जब तक आग पर काबू पाया गया उस वक्त तक 32 झुग्गियां जलकर खाक हो गई. तथा 116 लोग घर से बेघर हो गए।

आपको बता दें कि रोहिंग्या शरणार्थी कैंप में आग लगने की यह इस साल की तीसरी घटना हैं. इससे पहले दिल्ली में आग लगने से 55 रोहिंग्या शरणार्थी परिवार तथा जम्मू में 12 रोहिंग्या शरणार्थी परिवार घर से बेघर हो चुके है।

पत्रकार समृद्धि साकुनिया ने घटना की वीडियो शेयर करते हुए लिखा हैं कि “15 दिसंबर की रात करीब 8 बजे हरियाणा के नूंह जिले में एक रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में आग लग गई. 25-30 से अधिक परिवारों ने अपना घर खो दिया. दिल्ली और जम्मू के बाद इस साल की यह तीसरी घटना है।”

Related posts

Leave a Comment