हिंदुस्तान में एक बार फ़िर से मुसलमानों पर हमलों का सिलसिला जारी हो चुका हैं. पिछले एक हफ्ते में हिजाब विवाद से लेकर मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं सामने आईं हैं।
मुसलमानों पर हो रहें हमलों पर तथाकथित सेक्युलर पार्टियों की चुप्पी पर टीपू सुल्तान पार्टी ने सवाल खड़े किए।
टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शेख सादिक का कहना है कि, मुसलमानों पर हो रहे लगातार हमलो पर सेक्युलर दलों की खामोशी ने साबित कर दिया है कि उन्हें सिर्फ़ मुसलमानों के वोट से मतलब है मुसलमानों से कोई मतलब नहीं है।
मुसलमानों पर हो रहे लगातार हमले पर सेक्युलर दलों की खामोशी ने साबित कर दिया है कि उन्हें सिर्फ़ मुसलमानों के वोट से मतलब है मुसलमानों से कोई मतलब नहीं है, मैं भारत के मुसलमानों से अपील करता हूँ की आप खुद नेता बने और खुद अपनी आवाज़ बने आप के इस संघर्ष में @TSP4India आप के साथ है !
— Tipu Sultan Party ٹیپو سلطان پارٹی (@TSP4India) February 22, 2022
मैं भारत के तमाम मुसलमानों से अपील करता हूँ की आप खुद नेता बने और खुद अपनी आवाज़ बने आपके इस संघर्ष में टीपू सुल्तान पार्टी आप के साथ है।
आपको बता दें कि हाल ही में हिजाब विवाद के बाद से बिहार में मॉब लिंचिंग, हरियाणा में मुसलमानों और मस्जिद पर हमला, गुजरात में लिंचिंग की घटनाएं सामने आईं हैं।