Journo Mirror
भारत

BJP विधायक हरी भूषण ठाकुर ने कहा- मुसलमानों से वोटिंग राइट्स छीन लेना चाहिए, अख्तरुल ईमान बोले- किसी माई के लाल में दम नहीं हैं

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आखिरी चरण का मतदान बाकी हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने मुसलमानों के वोटिंग राइट्स को लेकर बड़ा बयान दिया हैं।

बिहार से बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि “मुसलमानों का वोटिंग राइट्स छीन लेना चाहिए।”

हरी भूषण ठाकुर के अनुसार, 1947 में देश का विभाजन धर्म के नाम पर हुआ था मुसलमानों को दूसरा देश मिल चुका हैं वह वहीं चले जाए. अगर उन्हें यही रहना हैं तो मैं सरकार से मांग करता हूं कि उनके वोटिंग राइट्स को समाप्त कर दिया जाए तथा वह दूसरे स्तर के नागरिक बनकर भारत में रह सकते हैं।

ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) विधायक अख्तरुल ईमान ने इसका करारा जबाव देते हुए कहा कि “किसी माई के लाल में दम नहीं हैं जो हमारा वोटिंग राइट्स छीन ले।”

अख्तरुल ईमान ने कहा, भारत 135 करोड़ हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब का हैं. भारत किसी संगठन के ज़रिए से नहीं चलता बल्कि बाबा साहेब के द्वारा बनाए गए संविधान से चलता हैं. और संविधान समको वोटिंग राइट्स देता हैं।

Related posts

Leave a Comment