Journo Mirror
भारत

भगवाधारियों का डटकर मुकाबला करने वाली मुस्लिम छात्रा बीबी मुस्कान खान को जमीयत उलेमा ए हिंद देगा 5 लाख रुपए का इनाम

कर्नाटक में भगवाधारियों का डटकर मुकाबला करने वाली मुस्लिम छात्रा पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने की पैसे की बौछार।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना महमूद मदनी ने छात्रा को 5 लाख रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की हैं तथा छात्रा के जज्बे को सलाम किया हैं।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने एक पोस्टर ज़ारी करते हुए कहा, अपने संवैधानिक और धार्मिक अधिकारों के लिए विरोध की तेज हवा के सामने डटकर पूरे हौसले से मुकाबला करने वाली पीईएस कॉलेज मांड्या की बहादुर छात्रा बीबी मुस्कान खान, पुत्री मुहम्मद हुसैन खान को जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष हजरत मौलाना महमूद मदनी साहब हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं तथा इस बहादुर बेटी की हौसला अफ्जाई के लिए 5 लाख रुपए के नकद इनाम की घोषणा करते हैं।

आपको बता दें कि, कर्नाटक के PES कॉलेज में जब एक मुस्लिम छात्रा हिजाब पहनकर पहुंची तो उसको भगवा गमछा पहने सैकड़ों छात्रों की भीड़ ने घेर लिया तथा जय श्रीराम के नारे लगाएं।

भीड़ को अपनी तरफ आता देख मुस्लिम लड़की बीबी मुस्कान खान ने भी उनका डटकर मुकाबला किया तथा अल्लाहु अकबर के नारे लगाएं।

Related posts

Leave a Comment