Journo Mirror
भारत

बिहार: बेगुसराय में मुस्लिम पहचान होने के कारण सोशल एक्टिविस्ट तारिक अनवर को नहीं मिला किराए पर मकान

बिहार में मुस्लिमों को किराए पर मकान लेना बहुत मुश्किल होता जा रहा हैं, मकान मालिक मुस्लिम नाम सुनते ही किराए पर मकान देने से साफ़ इंकार कर देते हैं।

ताज़ा मामला बेगुसराय का हैं जाने माने सोशल एक्टिविस्ट तारिक अनवर चंपारणी को हिंदू मकान मालिक ने किराए पर मकान देने से इंकार कर दिया।

इस बारे में विस्तार से बताते हुए तारिक अनवर ने कहा कि, मैं बेगूसराय में किराए पर एक घर लेने गया था, हर्राख मुहल्ला डीसी सिंह पम्प के पास एक हिन्दू भाई का घर था. पहले मकान मालिक ने घर दिखाया, घर पसंद आने के बाद मैं वापस लौट आया।

लेकिन वापस लौटते हुए मैंने मकान मालिक को अपना नाम और धर्म बता दिया, अगले चार दिनों के बाद किराया और एडवांस के सिलसिले में बात करने पहुंचा तो मकान मालकिन ने यह बोलते हुए घर देने से मना कर दिया की घर किराए पर लग चुका है।

हालांकि उस बात को आज लगभग चार महीनें बीत चुके हैं उस मकान के सामने से मेरा आना जाना लगा रहता है, लेकीन आज भी वह घर खाली हैं, फिर सोचता हूं की इतना आसान नहीं है मुसलमान होना।

Related posts

Leave a Comment