पंजाब विधानसभा की एक मात्र मुस्लिम बहुल सीट पर भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का क़िला ध्वस्त किया।
आम आदमी पार्टी के मोहम्मद जमील उर रहमान ने कांग्रेस पार्टी की कद्दावर नेता रजिया सुल्ताना को भारी मतों से हराया।
जमील उर रहमान ने रजिया सुल्ताना को 21686 के बड़े अंतर से हराया. आम आदमी पार्टी के जमील उर रहमान को 65948 वोट तथा कांग्रेस की रजिया सुल्ताना को 44262 वोट मिले।
आपको बता दे कि, मलेरकोटला में 70 फीसद के आसपास मुस्लिमों की जनसख्या है. यहां लंबे समय से कांग्रेस पार्टी का कब्जा था. पिछले तीन बार से रजिया सुल्ताना यहां से विधायक चुनकर विधानसभा पहुंच रहीं थीं।
पंजाब की 117 सीटें में से आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिली हैं. कांग्रेस पार्टी ने 18 सीट, अकाली दल 3 सीट, बीजेपी 2 सीट, बहुजन समाज पार्टी और स्वंतत्र उम्मीदवार 1-1 सीटों पर जीते हैं।