बिहार में आए दिन हेट क्राइम और मुस्लिम विरोधी हिंसा बढ़ती जा रहीं है, पूरे देश में फैली नफ़रत का असर बिहार में भी बड़े पैमाने पर देखने को मिल रहा है।
ताजा मामला सीतामढ़ी ज़िले का है, जहां कुछ कट्टरपंथियों ने मस्जिद की दीवार पर आपत्तिजनक शब्द लिख दिए, जिसके बाद से इलाक़े में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी के कंचनपुर गांव में स्थित एक मस्जिद की दीवार पर कट्टरपंथियों ने धमकी भरे अंदाज़ में लिखा कि, ‘जय हिन्दू, हिन्दू तुम्हारा बाप है, मस्जिद हटालो बेटा, 30 तारीख तक समय है, बंग्लादेश की मार को कम करो, नही तो मुसलमानों को दुनिया से हटा देंगे’.
इसके बाद धमकी देते हुए लिखा कि ‘मस्जिद को तुङवा लो नही तो हम बंतरा के हिंदुओं को लेकर आऐंगे और मस्जिद तोङ देंगे, जय हिन्दू’.
इस घटना से जुड़ी वीडियो पत्रकार शम्स तबरेज कासमी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि, पुलिस ने अभी तक इस मामले में ना तो FIR की है और ना किसी की गिरफ्तारी की है।