Journo Mirror
Uncategorized

त्रिपुरा: रानीरबाजार में हिंदुत्ववादियों ने किया मुसलमानों के घरों पर हमला, जमकर की तोड़फोड़, घरों में लगाई आग, 5 लोग हुए घायल, 30 परिवार बेघर

25 अगस्त 2024 की रात को त्रिपुरा के रानीरबाजार के दुर्गानगर और कोइतोराबाड़ी गांवों में हिंसक भीड़ ने निर्दोष मुस्लिम परिवारों को निशाना बनाते हुए उनके घरों, वाहनों और पशुओं को नष्ट कर दिया

जिसके परिणामस्वरूप लगभग 30 परिवार बेघर और तबाह हो गए. यह पूरी हिंसा स्थानीय अधिकारियों और एक राज्य मंत्री की मौजूदगी में हुई लेकिन वे हिंसा को रोकने में पूरी तरह विफल रहे।

जानकारी के मुताबिक, रानीबाजार क्षेत्र के कैटोराबाड़ी में स्थित एक मंदिर की मूर्ति को किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके बाद हिंदुत्ववादी संगठनों से जुड़े लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दंगाइयों ने लगभग 16 घरों जला दिया और इस हिंसा में पांच लोग घायल भी हो गए. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य लोगों की तलाश ज़ारी है।

इलाक़े में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी है. जिसके तहत पूरे उपखंड में पांच या उससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते।

इस घटना पर जमात ए इस्लामी हिंद के उपाध्यक्ष मोतसिम खान का कहना है कि, ऐसी घटनाएं “प्रतिशोधी न्याय” के खतरनाक आख्यानों का प्रत्यक्ष परिणाम हैं, जो इस क्षेत्र में प्रचारित किए गए हैं, जिनमें मुस्लिम समुदाय पर झूठा आरोप लगाया गया है और ऐसी सांप्रदायिक हिंसा को उचित ठहराया गया है।

हम घृणा के इस सुनियोजित अभियान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। यह विशेष रूप से चिंताजनक है कि राज्य सरकार चुप रही है तथा पीड़ितों को कोई सहायता या आश्वासन नहीं दिया है।

विपक्षी नेताओं की ओर से निर्णायक प्रतिक्रिया का अभाव इस गंभीर स्थिति से निपटने में राजनीतिक और प्रशासनिक विफलताओं को और बढ़ा देता है। स्थिति अभी भी अस्थिर बनी हुई है और यदि त्वरित और निर्णायक कार्रवाई नहीं की गई तो यह एक बड़े सांप्रदायिक संघर्ष में तब्दील हो सकती है।”

जमाअत के राष्ट्रीय सचिव शफी मदनी ने कहा, “हिंसा के बाद की स्थिति ने चिंताजनक स्तर के मानवीय संकट को उजागर कर दिया है। प्रभावित परिवार अब आश्रय, भोजन और बुनियादी आवश्यकताओं से वंचित हैं, तथा शारीरिक और मनोवैज्ञानिक रूप से कष्टदायक परिस्थितियों में जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद, स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंच पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए जिससे राहत कार्य अवरुद्ध हो गए हैं. मीडिया कर्मियों को स्थिति पर रिपोर्टिंग करने से रोका जा रहा है।

जानबूझकर मीडिया पर प्रतिबंध लगाना और मानवीय सहायता से इनकार करना न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि पीड़ितों के अधिकारों का भी घोर उल्लंघन है। हम इन प्रतिबंधों को तत्काल हटाने का पुरजोर आग्रह करते हैं ताकि मानवीय संगठन प्रभावित परिवारों को आवश्यक राहत प्रदान कर सकें। सरकार को त्रिपुरा में सभी समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए तथा आगे हिंसा को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने चाहिए।

Related posts

Leave a Comment