फिलिस्तीन के रफ़ाह शहर में शरणनर्थी शिविर पर इजराइल के कायराना हमलें की चारों तरफ निंदा हो रहीं हैं. यूनाइटेड नेशन से लेकर तमाम अमन पसंद देश इस हमले को आतंकी हमला करार दे रहें हैं।
इस हवाई हमले में अब तक कम से कम 45 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ यह संख्या और ज्यादा भी बढ़ सकती हैं।
रफ़ाह के पीड़ितों की हालत देखकर दुनियाभर में इजरायल के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा रहा हैं और सोशल मीडिया पर ‘All Eyes On Rafah’ #टैग ट्रेंड कर रहा हैं।
बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी रफ़ाह के पीड़ितों के समर्थन में खुलकर आवाज़ बुलंद की हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर करीना कपूर, नोरा फतेही ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट के ज़रिए इस हमले की निंदा की हैं।
इसके अलावा वरुण धवन, सोनम कपूर, प्रकाश राज, स्वरा भास्कर, दिया मिर्जा, स्वेता बच्चन, हीना खान, प्रिंस नरूला, पलक तिवारी, आसिम रियाज, विशाल डडलानी, रसिका दुगल, मुनव्वर फारूकी, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान, सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी, रश्मिका मंडाना, क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा, सना शेख, हुमा कुरैशी, जोया अख्तर और आयशा खान ने भी रफ़ाह के पीड़ितों के समर्थन में आवाज़ बुलंद की हैं।