तमिलनाडु इन दिनों बाढ़ के कहर से प्रभावित हैं ऐसे में हज़ारों लोग बेघर हो गए हैं तथा अपने लिए सुरक्षित स्थानों की तलाश कर रहें हैं, इसी बीच तिरुनेलवेली से थूथुकुडी के रास्ते में स्थित सेदुंगानल्लुर बैथुलमल जमात मस्जिद ने प्रेम और भाईचारे की मिशाल पेश की हैं।
बाढ़ में अपना घर खोने वाले लगभग 30 हिंदू परिवारों को इस मस्जिद में पिछले चार दिनों से शरण मिली हुई है. द न्यूज़ मिनट की रिपोर्ट के मुताबिक़, मस्जिद प्रशासन हिंदू परिवारों को शरण देने के साथ साथ उनके लिए भोजन और आवश्यक चीजें जैसे कपड़े, दवाएं और सैनिटरी नैपकिन की भी व्यवस्था कर रहा हैं।
बाढ़ से प्रभावित पीड़ित कोविलपथ के तमिलारासी का कहना है कि, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमारे लिए पूरे दिल से दरवाज़े खोल दिए, उन्होंने कभी नहीं कहा कि महिलाएं प्रवेश नहीं कर सकतीं।
उन्होंने हमसे कहा कि आप जब तक चाहें यहां रह सकते हैं, वह लोग हमें भोजन से लेकर दवाओं तक सब कुछ मुहैया करा रहे हैं।
मस्जिद में शरण लिए हुए एक अन्य बाढ़ प्रभावित दैवकानी ने कहा, हम चार दिन पहले केवल अपने पहने हुए कपड़ों के साथ यहां आए थे. उन्होंने हमें इस मस्जिद में बाकी सब कुछ प्रदान किया, यहां शरण लेने वाले सभी लोग हिंदू हैं।