कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. ताज़ा मामला बिहार के एक कॉलेज का हैं, जहां पर परीक्षा देने आई छात्रा को हिजाब उतारने के लिए कहा।
मुजफ्फरपुर के मिथनपुरा इलाके में स्थित महंत दर्शन दास महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान यह घटना घटी. छात्रा ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, रविवार को एक परीक्षा के दौरान जब उसने अपना हिजाब उतारने से इनकार किया तो टीचर ने मेरे ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
छात्रा ने घटना के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि, मैं परिक्षा दे रहीं थीं तो एक टीचर ने कहा तुम अपना हिजाब खोलो तुमने ब्लूटूथ लगाया हैं, मैने हिजाब खोल दिया, उसके बाद मैं फिर से हिजाब बांधने लगीं तो टीचर ने कहा तुम हिजाब नहीं बांध सकती, यहां पर कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं चल रहा हैं जो तुम हिजाब पहन रहीं हो।
उसके बाद रवि भूषण सर ने मेरे ऊपर टिप्पणी करते हुए कहा, खाते कहीं ओर का हो और गाते कहीं ओर का हो।
अनसीन इंडिया ने छात्रा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, स्कूल में हिजाब पर हुआ बवाल, टीचर पर छात्राओं को पाकिस्तानी-देशद्रोही कहने का आरोप।
इस मामले पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ कनू प्रिया का कहना है कि हमने छात्रा को हिजाब पहनने से नहीं रोका था, उसे केवल अपने कान दिखाने के लिए बोला गया था, क्योंकि हमें शक था कि उसके पास ब्लूटूथ हो सकता है?
जब प्रिंसिपल से पूछा गया कि छात्रा को पाकिस्तानी और देशद्रोही कहा गया हैं तो प्रिंसिपल ने कहा, मैं उस समय परीक्षा हॉल में नहीं थी।