Journo Mirror
भारत

असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान कर उन्हें पुरस्कृत करेगा, चैंपियंस ऐप के ज़रिए आवदेन कर सकते हैं

देशभर के छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिए असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) छात्रों को पुरस्कृत करेगा।

एएमपी देशभर में टैलेंट सर्च (2021) का आयोजन करने वाला हैं. जिसके ज़रिए प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करके उन्हें नकद पुरस्कारो से सम्मानित किया जाएगा।

टैलेंट सर्च के लिए एएमपी की तरफ़ चैंपियन नाम से एक एप्लीकेशन भी बनाई गई हैं. जिसको डाऊनलोड करके इच्छुक छात्र उसपर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स के प्रेसिडेंट आमिर इदरीसी का कहना है कि “इस बार हम देशभर के 20 हज़ार स्कूल और 5 हज़ार कॉलेज से लगभग 5 लाख छात्रों के आवदेन आने की संभावना देख रहें हैं।”

यह आयोजन देश के सबसे बड़े ऑनलाइन आयोजनों में से एक होगा. यह प्रितियोगिया तीन पार्ट में आयोजित की जाएगी. जिसमें 12 दिसंबर को कालेज के छात्र, 19 दिसंबर को 8वी से 10वी तथा 26 दिसंबर 11वी और 12वी कक्षा के छात्रों की प्रीतियोगिता का आयोजन होगा।

असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की तरफ़ से छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए 5 लाख के नकद पुरस्कार तथा तथा 20 लाख रुपए की छात्रवृति दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए छात्र असोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की आधिकारिक वेबसाइट www.ampindia.org पर भी जा सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment