उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को जोरदार झटका लगा हैं. देश के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविधालय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) के छात्रों ने समाजवादी पार्टी का विरोध करना शुरू कर दिया हैं।
एएमयू के छात्रों ने स्ट्रैची हॉल के बाहर “बायकॉट समाजावदी पार्टी” के पोस्टर लहराए तथा समाजवादी पार्टी के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की।
छात्रों का आरोप हैं कि समाजवादी पार्टी अपने राजनीतिक फायदे के लिए एएमयू का इस्तेमाल कर रहीं हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
एएमयू के छात्रों ने समाजवादी पार्टी को अपने राजनीतिक फायदे के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय नाम का इस्तेमाल नहीं करने की भी चेतावनी दी।
एएमयू के छात्र नेता इमरान खान का कहना हैं कि “हम मुसलमानों को धोखा देने वाले नेताओं का पर्दाफाश करेंगे. जो गुजरात में 2002 में हुआ था वहीं 2013 में मुजफ्फरनगर में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद हुआ था।”
आपको बता दे कि हाल ही में समजावादी पार्टी के नेता अबु आसिफ आज़मी ने ट्विट करके कहा था कि “अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, अब है सपा के साथ।”
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र, अब है सपा के साथ।#22_में_बाइसिकल pic.twitter.com/9MKqUQ8ldd
— Abu Asim Azmi (@abuasimazmi) November 15, 2021
जिसपर एएमयू के छात्रों ने गुस्सा होकर विरोध किया था।
सोशल एक्टिविस्ट शाहनवाज अंसारी का कहना हैं कि “अबु आसिम आज़मी साहब, आपको शर्म आनी चाहिए झूट बोलते हुए, आपकी इस घटिया हरकत की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के तलबा को स्ट्रैची हॉल में ‘बायकॉट समाजवादी पार्टी’ के पोस्टर्स के साथ प्रोटेस्ट करके बताना पड़ा है कि वो इल्मी इदारा है, आपका सियासी अखाड़ा नहीं।
अबु आसिम आज़मी साहब। आपको शर्म आनी चाहिए झूट बोलते हुए। आपकी इस घटिया हरकत की वजह से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के तलबा को स्ट्रैची हॉल में 'बायकॉट समाजवादी पार्टी' के पोस्टर्स के साथ प्रोटेस्ट करके बताना पड़ा है कि वो इल्मी इदारा है। आपका सियासी अखाड़ा नहीं। https://t.co/b7iFwbOVFp pic.twitter.com/fDxltXnJlQ
— Shahnawaz Ansari (@shanu_sab) November 18, 2021