Journo Mirror
भारत

पत्रकार मोहम्मद अली ने किया खुलासा, जिहाद से संबंधित जो पोस्टर उन्होंने बजरंग दल के व्हाट्सएप ग्रुप में देखा था उसी पोस्टर पर सुधीर चौधरी ने किया था प्राइम टाइम

सुना था की न्यूज रूम में चलने वाले कार्यक्रम न्यूज चैनल में काम करने वाले लोग बनाते हैं लेकिन सच्चाई जानने पर कुछ और ही पता चला।

पत्रकार नीलाभ मिश्रा की याद में अयोजित संवाद कार्यक्रम में द हिंदु के पत्रकार मोहम्मद अली ने मीडिया को लेकर किया बहुत बड़ा खुलासा।

मोहम्मद अली ने बताया कि न्यूज चैनल पर चलने वाले प्राइम टाइम प्रोग्राम की स्क्रिप्ट बजरंग दल जैसे संगठनों के लोग भी लिखते हैं।

मोहम्मद अली के अनुसार, मुजफ्फरनगर में मेरी मुलाक़ात जब बजरंग दल के कार्यकर्ता विवेक प्रेमी से हुई तो मैने उनकी कार्यशैली देखी।

उनका बहुत बड़ा नेटवर्क होता हैं हर गांव में उनके लोग होते, होटल और ढाबे में काम करने वाले लोग भी उनके लिए मुखबिरी का काम करते हैं।

जब में विवेक प्रेमी के साथ था तो उसके पास एक फोन आया कि एक ढाबे पर एक कपल बैठा जिसमें लड़की हिंदू हैं तथा लड़का मुस्लिम हैं. और इस बात की जानकारी विवेक प्रेमी को ढाबे पर काम करने वाले ने दी।

जब मोहम्मद अली ने ढाबे वाले से पूछा की आपको इस बात की जानकारी कैसे लगीं तो उन्होंने कहा, हम इनके बात करने के तरीके से पहचान गए थे।

मोहम्मद अली ने एक ओर बहुत बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि, जब मैने विवेक प्रेमी का व्हाट्सएप देखा तो उसमे जिहाद से संबंधित एक पोस्टर था जिसमें सभी प्रकार लैंड जिहाद, लव जिहाद, सब्जी जिहाद थे।

और कुछ दिन बाद वही पोस्टर मैने ज़ी न्यूज़ पर देखा जिसपर सुधीर चौधरी प्राइम टाइम कर रहा था. तथा उन सभी जिहाद पर चर्चा कर रहा था।

Related posts

Leave a Comment