धर्मांतरण का झूठा आरोप लगाकर हिंदुत्ववादी संगठनों के लोग आजकल खुलेआम गुंडागर्दी कर रहें हैं, कभी मुस्लिम समुदाय के लोगों पर तो कभी ईसाई समुदाय के लोगों पर धर्मांतरण का झूठा आरोप लगाया जाता हैं।
ताज़ा मामला मध्य प्रदेश का हैं, जहां नर्मदापुरम के कोठी बाजार स्थित सेंट जॉर्ज चर्च के बाहर इतवार की रात को करीब 8 बजे हिंदुत्ववादी संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
चर्च में 3 दिनों से ईसाई समुदाय के लोगों की धर्मसभा चल रही थीं, जिसमें तेज आवाज में लाउड स्पीकर बज रहा था. लाउडस्पीकर की आवाज़ पर कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज़ की, जिसकी चर्च कमेटी ने नज़रअंदाज़ कर दिया।
इसी बात से गुस्सा होकर हिंदुत्ववादी संगठनों के 50 से ज्यादा युवकों ने चर्च के बाहर एकत्रित होकर हंगामा शुरू कर दिया तथा जमकर नारेबाज़ी करते हुए जय श्रीराम के नारे भी लगाएं।
हंगामा कर रहें लोगों ने चर्च पर धर्मांतरण और हिंदू विरोधी भाषण देने का भी आरोप लगाया. हालांकि बात बिगड़ती देख मौका ए वारदात पर पुलीस भी पहुंच गईं।
तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की बात पर सहमति करवाकर मामला शांत करा दिया गया।
हिंदू संगठन के लोगों द्वारा धर्मांतरण की शिकायत भी मिली थी, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं मिला।
पत्रकार काशिफ ककवी के अनुसार, लाउड स्पीकर की तेज़ आवाज़ पर चर्च के बाहर हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, लगाया धर्मांतरण और हिंदू विरोधी बातें करने का आरोप. मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम ज़िले के कोठी बाजार स्थित सेंट जॉर्ज चर्च का मामला. तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि धर्मांतरण की शिकायत गलत थी।