Journo Mirror
भारत

बेमेतरा हिंसा: हिंदुत्ववादी संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान हुआ बवाल, उप्रदवियों ने फूंका मकान, दो मुसलमानों की मौत

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में हालात लगातार खराब होते जा रहें हैं, बीते सोमवार को हिंदुत्ववादी संगठनों के द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान जमकर बवाल हुआ जिसमें दो लोगों की मौत हो गईं।

बीरनपुर गांव में उप्रदवियों ने चोरभट्टी और चेचानमेटा गांव के दो मकानों में भी आग लगा दी, इसके अलावा खेतों से दो लाशे भी बरामद हुई हैं, दोनों लाशे पिता और पुत्र की बताई जा रही हैं।

मृतकों की पहचान रहीम और उसके बेटे ईदुल मोहम्मद के रूप में हुई है, दोनों के सिर पर चोट के निशान मिले हैं. दोनों सोमवार को बकरी चराने के लिए निकले थे, इस दौरान किसी ने दोनों की हत्या कर दी।

https://www.instagram.com/p/Cq5cbqdvcfp/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है, अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, देर शाम जब उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा गया था तभी हत्या की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव में बच्ची सहित चार लोगों के शव और मिले हैं. इनकी भी हत्या करने की बात कही गई है. हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है, पुलिस ने भी फिलहाल इन मौतों का हिंसा से संबंध होने की पुष्टि नहीं की हैं।

आपको बता दें कि, 8 अप्रैल को बीरनपुर गांव में दो समुदायों के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गईं थीं, इस घटना के विरोध में हिंदुत्ववादी संगठनों ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था. जिसके बाद इलाक़े में हिंसा भड़क गई।

Related posts

Leave a Comment