हर बार की तरह गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक इमरान प्रतापगढ़ी का जलवा कायम रहा हैं, इमरान की पॉपुलैरिटी के कारण कांग्रेस के तीन उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहें।
गुजरात में कांग्रेस पार्टी को कुल 17 विधानसभा सीटों पर कामयाबी हाथ लगीं हैं जिनमें से तीन सीटों पर राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का जादू चला हैं।
इमरान प्रतापगढ़ी की शायरी और पॉपुलैरिटी की वजह से कांग्रेस पार्टी वडगाम, सोमनाथ और दानिलिम्दा सीट जीतने में कामयाब रहीं।
वडगाम से कांग्रेस पार्टी के जिग्नेश मेवाणी को जिताने में इमरान प्रतापगढ़ी का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं, इमरान ने इस सीट पर जबर्दस्त प्रचार किया था. प्रचार खत्म होने के अंतिम दिन भी इमरान इस सीट पर अपनी ताक़त झोंक रहें थे।
इसके अलावा सोमनाथ से विमल चूड़ासमा के लिए तथा दानिलिम्दा से शैलेश परमार के लिए भी इमरान प्रतापगढ़ी ने खूब प्रचार किया था जिसके कारण इन दोनों को भी जीत मिली हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी असम विधानसभा चुनाव में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं, यहां इनके प्रचार के कारण कांग्रेस पार्टी को लगभग 1 दर्जन सीटों पर सफलता मिली थीं।